logo-image

वाघा बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' के वक्त पाकिस्तानियों ने भारत की तरफ फेंके पत्थर

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है, इस बीच रविवार को वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में पत्थर फेंके गए।

Updated on: 02 Oct 2016, 10:59 PM

नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच रविवार को वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में पत्थर फेंके गए। शाम को होने वाले कार्यक्रम बीटिंग रिट्रीट के दौरान एकाएक पाकिस्तानी नागरिकों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

बीएसएफ ने पाकिस्तानी सेना से इस मामले पर फ्लैग मीटिंग रखने की मांग की है। हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

और पढ़ें: LoC पार सर्जिकल स्ट्राइक के बाद वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट रद्द

आपको बता दें कि भारत ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पार सर्जिकल स्ट्राइक के दिन बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम रद्द कर दिया था। यह कार्यक्रम अटारी-वाघा सीमा पर स्थित संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) पर हर दिन होता है। इस दौरान दोनों तरफ लोगों की भीड़ होती है और एक खास तरह का जोश देखा जाता है।

आपको बता दें कि उरी हमले के बाद भारत ने LoC के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पाक के 50 आतंकियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से पाकिस्तान के लोगों में गुस्सा है।