logo-image

पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के बाद, आशा भोंसले ने किया विवादित ट्वीट

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी और भारत में पाक कलाकारों के लेकर हो रही बयानबाजी के बीच मशहूर गायिका आशा भोंसले ने एक ट्वीट कर बॉलीवुड जगत में सनसनी फैला दी है।

Updated on: 30 Sep 2016, 09:55 PM

नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी और भारत में पाक कलाकारों के लेकर हो रही बयानबाजी के बीच मशहूर गायिका आशा भोंसले ने एक ट्वीट कर बॉलीवुड जगत में सनसनी फैला दी है। आशा भोंसले ने अपने ट्वीट कर कहा, “मैं गाली देनेवाले बहुत सारे कु$@** को जानती हूं जो मुझे फॉलो कर रहे हैं। उन्हें डिलीट कर दिया। दूध का दूध, पानी का पानी। मेरे कुछ सहयोगी भी इसी तरह की परेशानी झेल रहे हैं।”

@ashabhosle
@ashabhosle

इसके कुछ देर बाद उन्होंने फिर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “मैंने गाली देनेवाले को कु$@** कहा। क्या मैंने पाकिस्तानी कहा? फिर पाकिस्तानी क्यों उदास हैं? गाली देनेवाला कोई भी हो सकता है?”

@ashabhosle
@ashabhosle

गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर करन जौहर पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में उतर आए हैं।

वहीं पहलाज निहलानी समेत कई लोगों ने इस बात का समर्थन किया है कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को काम नहीं करने देना चाहिए।