logo-image

'टीम इंडस' आपका नेम प्लेट लगाएगा चांद पर, मात्र 500 रुपये में

आपने अक्सर वह नारा सुना होगा 'जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक तेरा नाम रहेगा।' अब ये बात सच होने जा रहा है। अब हर भारतीय अपने नेम प्लेट को चांद पर लगवा सकता है।

Updated on: 22 Jan 2017, 09:50 AM

नई दिल्ली:

आपने अक्सर वह नारा सुना होगा 'जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक तेरा नाम रहेगा।' अब ये बात सच होने जा रही है। अब कोई भी भारतीय अपने नेम प्लेट को चांद पर लगवा सकता है।

इस काम का बीड़ा स्पेस कार्यक्रमों से जुड़ी एक निजी स्टार्टअप कंपनी 'टीम इंडस' ने उठाया है। इसके लिए आपको बस 500 रुपये देने होंगे। इस योजना के तहत आपका नाम बेहद छोटे आकार के एल्मुनियम के एक प्लेट पर लिखा जाएगा। इन सभी नेम प्लेट्स को लेकर इसी साल 28 दिसंबर को पीएसएलवी रॉकेट उड़ान भरेगा।

पीएसएलवी 3.84 लाख किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद 26 जनवरी, 2018 को चांद पर उतरेगा। इसका रोबोटिक रोवर चांद से कई फोटो और वीडियो भी भेजेगा। अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने नेम प्लेट को चांद पर लगवाने की अर्जी दे दी है।