logo-image

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा, ट्रंप की पाबंदी सही, भारत में भी ऐसा ही होना चाहिए

गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तुलना कश्मीर से की है।

Updated on: 31 Jan 2017, 01:26 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज है। ऐसे में खूब बयानबाजी भी हो रही है। गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तुलना कश्मीर से की है।

हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक आदित्यनाथ ने कहा, 'जब मैं पश्चिमी यूपी को देखता हूं, तो उसके सामाजिक ढांचे और जनसांख्यिकी देखकर मुझे पछतावा होता। जनवरी 1990 को हिंदुओं को सामूहिक तौर पर कश्मीर से पलायन करना पड़ा था। वहां एक नरसंहार हुआ था, माताओं और बहनों के सम्मान को खुले तौर पर बेआबरू किया गया था। ऐसी ही स्थिति अगर हमने कहीं देखी है तो वह या तो बंगाल में है या पश्चिमी उत्तरप्रदेश।'

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कैराना का जिक्र करते हुए कहा, 'क्या कैराना कोई मुद्दा नहीं है। क्या कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है। अगर इस देश के बहुसंख्यक, हिंदुओं को टॉर्चर किया जाता है तो क्या यह मुद्दा नहीं है। लेकिन अगर अल्पसंख्यक समुदाय के पैर में कोई कांटा भी चुभ जाता है, तो वह एक मुद्दा बन जाता है।'

और पढ़ें: कैराना में 'हिंदू पलायन' चुनावी मुद्दा नहीं

साहिबाबाद की रैली में योगी आदित्यनाथ ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ट्रंप ने अपने चुनावी कैंपेन के दौरान सिर्फ दो ही वैश्विक नेताओं का जिक्र दिया-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन।' योगी ने कहा कि ट्रंप की जीत ने राजनीति को एक नई दिशा दी है। हमें उसके लिए गए फैसलों को देखना चाहिए।

और पढ़ें: बीजेपी नेता सुरेश राणा का विवादित बयान,'जीता तो कैराना, मुरादाबाद और देवबंद में लगा दूंगा कर्फ्यू