logo-image

डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने इन फिल्मों से बनायी बॉलीवुड में बबली गर्ल की पहचान

बॉलीवुड में प्रीति जिंटा एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाती है जिन्होंने अपनी चुलबुली अदाओं से लगभग दो दशक तक सबको अपना दीवाना बनाया। प्रीति आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं।

Updated on: 31 Jan 2017, 09:45 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड में प्रीति जिंटा एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाती है जिन्होंने अपनी चुलबुली अदाओं से लगभग दो दशक तक सबको अपना दीवाना बनाया। प्रीति आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। 

प्रीति जिंटा कोई ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जिन्हें भूला जा सके। वो काफी पुराने समय से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाए हुए हैं लेकिन उनके लिए बॉलीवुड में पहचान बना पाना और फिल्मों में आना इतना आसान नहीं था। प्रीति जिंटा के जन्मदिन के मौके पर दिखाते हैं किन फिल्मों से बनाई प्रीति ने बबली गर्ल की इमेज-

दिल से
दिल से

1997 में एक ऑडिशन के दौरान फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने प्रीति जिंटा को एक्टिंग करने की सलाह दी। शेखर कपूर ने मणि रत्नम की फिल्म 'दिल से' में प्रीति को लेने की सिफारिश की। जिसमें वे शाहरूख खान और मनीषा कोईराला के साथ नज़र आई। अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने ऑडियंस को अपनी अदाओं और एक्टिंग का कायल बना लिया। इस फिल्म के लिये प्रीति जिंटा फिल्मपेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

संघर्ष
संघर्ष

यह प्रीति की चौथी बॉलीवुड फिल्म थी। प्रीति ने इस फिल्म में रीत ओबेरॉय की भूमिका निभाई। फिल्म में प्रीति के रोल को बेहद सराहा गया और फिल्म इंड्रस्टी में एक सेंसिबल अभिनेत्री के रूप में भी पहचान मिली।

क्या कहना
क्या कहना

प्रीति को असली पहचान फिल्म 'क्या कहना' से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने एक बेहद संजीदा रोल निभाया था। फिल्म में उन्हें एक कुंवारी मां का किरदजर निभाया। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा और इसे काफी अवार्ड में नामांकन भी मिले थे।

कल हो ना हो
कल हो ना हो

कल हो ना हो की चश्मिश नैना सबके दिल जीत ले गई। कल हो ना हो" के लिए जहां प्रिटी जिंटा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गईं।

कोई मिल गया
कोई मिल गया

यह प्रीति की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक रही। फिल्म में रितिक और प्रीति की प्यारी सी केमेस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।वहीं 'कोई मिल गया' के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित की गईं।

वीर जारा
वीर जारा

वीर जारा में पाकिस्तानी लड़की के लुक में प्रीति ने सबको दीवाना बना दिया। चुलबुली लड़की से एक गंभीर लड़की को किरदार को निभाकर सारे अवॉर्ड अपने नाम किये।