logo-image

नए केमिकल स्प्रे से बढ़ जाएगी गेहूं की पैदावार

यह स्प्रे रोथम्स्टेड इंस्टिट्यूट और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने मिलकर तैयार किया है। इसे टी6पी कहा जा रहा है।

Updated on: 25 Dec 2016, 05:20 PM

New Delhi:

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने एक ऐसा सिंथेटिक मॉलिक्यूल बनाया है जिसके छिड़कने से गेहूं की पैदावार में बीस फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की जा सकती है। यह स्प्रे रोथम्स्टेड इंस्टिट्यूट और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने मिलकर तैयार किया है। इसे टी6पी कहा जा रहा है। इसके लेप से गेहूं की फसल ज्यादा सुक्रोज इस्तेमाल करती है और इसके पैदावार में बढ़ोत्तरी होती है।

शोध में यह भी पाया गया है कि इस स्प्रे से फसल के सूखे से लड़ने की क्षमता भी बढ़ जाती है। हांलांकि इस स्प्रे को बंद प्रयोगशाला में आजमाया जा रहा है लेकिन वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह स्प्रे खेतों में भी कारगर साबित होगी। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर बेन डेविस ने कहा है कि अभी यह स्प्रे सिर्फ गेहूं पर आजमाया गया लेकिन भविष्य में इसे अन्य फसलों के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाएगा।

दुनिया का एक बड़ा हिस्सा खाद्य असुरक्षा से जूझ रहा है लेकिन इस खबर ने नई उम्मीदें जगाईं हैं। इस वक़्त दुनिया में करीब 795 मिलियन लोग कुपोषित हैं।