logo-image

यूपी विधानसभा चुनावः पीएम मोदी लखनऊ में करेंगे परिवर्तन रैली को संबोधित, गिनाएंगे नोटबंदी के फायदे

पार्टी का दावा है कि यह रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली है। इसमें करीब 8 से 10 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

Updated on: 02 Jan 2017, 09:30 AM

नई दिल्ली:

एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी में आपसी घमासान जारी है तो वहीं यूपी के लखनऊ में सियासी नब्ज को टटोलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवर्तन महारैली को संबोधित करेंगे।

सोमवार को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में पीएम मोदी बीजेपी की परिर्वतन महारैली को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी नोटबंदी के फायदे भी गिनाएंगे। साथ ही अपने राजनीतिक विरोधियों पर भी हमला बोलेंगे।

पार्टी का दावा है कि यह रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली है। इसमें करीब 8 से 10 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

खबरों की माने तो पीएम के साथ मंच पर बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। जिसमें राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, उमा भारती, कलराज मिश्र सहित यूपी कोटे के सभी मंत्रियों के अलावा कई और दिग्गज मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़ेंः माल्या ने पीएम मोदी से पूछा, क्या वह जांच एजेंसियों की निष्पक्षता की गारंटी देंगे?

जबकि संगठन से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य भी मंच पर नजर आएंगे। रैली में कितने लोग शिरकत करेंगे इस बात को लेकर पार्टी कुछ भी साफ साफ कहने से बच रही है।

हालांकि प्रशासन को 10 हजार बसें, 50 हजार छोटे वाहनों और 8-10 लाख लोगों के आने की सूचना दी गई है। आईटी सेल 250 से अधिक लैपटॉप के जरिए रैली का डिजिटल प्रसारण वेब व सोशल मीडिया पर करेगा।