logo-image

जब कर्नाटक के सीएम ने शिचुआन की जगह लिखा सियाचीन, लोगों ने लिया आड़े हाथ

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को उस समय लोगों के निशाने पर आ गये जब उन्होंने गलती से शिचुआन की जगह सियाचीन लिख दिया।

Updated on: 22 Dec 2016, 02:50 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को उस समय लोगों के निशाने पर आ गये जब उन्होंने गलती से शिचुआन की जगह सियाचीन लिख दिया।

दरअसल चीन के प्रतिनिधियों और सिद्धारमैया के बीच मुलाकात के बाद सीएम ऑफिस से ट्वीट कर बताया कहा, ''सियाचीन' प्रांत के प्रतिनिधियों- जिसका नेतृत्व ली जोंग कर रहे थे, से अच्छी मुलाकात रही। उनके साथ बेंगलुरु के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और अन्य मुद्दों पर बात हुई।''

सीएम को जब एक ट्विटर यूजर ने याद दिलाया कि आपने सियाचीन नहीं शिचुआन के प्रतिनिधि से मुलाकात की है तो ट्विट डिलीट कर दिया गया।

एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर कहा, 'हा हा। सियाचीन चीन में है? शायद शिचुआन।' सियाचीन भारत का हिस्सा है।