logo-image

Aus vs Pak: पहले डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान पर हार का खतरा, मिला 490 रनों का लक्ष्य

ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे डेनाइट टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान पारी 142 रन पर आउट हो गई।

Updated on: 17 Dec 2016, 08:33 PM

ब्रिसबेन:

ऑस्ट्रेलिया ने गाबा के मैदान पर चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 490 रनों का लक्ष्य रखा है। दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं।

पाकिस्तान ने समी असलम (15) और बाबर आजम (14) का विकेट गंवाया है। अजहर अली 41 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि यूनिस खान ने अभी खाता नहीं खोला है।

मैच में अभी दो दिनों का खेल शेष है और पाकिस्तान को जीत के लिए अभी भी 420 रनों की दरकार है।

पहली पारी में मात्र 97 रनों पर आठ विकेट गंवा चुकी पाकिस्तान टीम शनिवार को भी सिर्फ 12 ओवर और संघर्ष कर सकी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान को पहली पारी में 142 रनों पर समेट दिया था।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, जोश हाजलेवुड और जैक्सन बर्ड ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि राहत अली रन आउट हुए।

यह भी पढ़ें- Live Scorecard, India vs England: इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा, मोईन अली 146 रन पर लौटे पवेलियन

पहली पारी के आधार पर 287 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (63) और उस्मान ख्वाजा (74) की बदौलत तेज गति से रन बनाए और पांच विकेट पर 202 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। इस तरह पाकिस्तान को जीत के लिए 490 रनों का लक्ष्य मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 5.17 की औसत से रन बनाए। स्मिथ ने मात्र 70 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में 11 चौके लगाए, जबकि ख्वाजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 35) के साथ 7.39 के औसत से 53 रनों की साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में स्मिथ (130) और हैंड्सकॉम्ब (105) ने शतक लगाए, जबकि मैट रेनशॉ ने भी 71 रनों का अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 429 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के लिए इस पारी में मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ने चार-चार जबकि याशिर शाह ने दो विकेट हासिल किए थे।