logo-image

'आम आदमी हो या राजनेता कानून सबके लिए बराबर है' जानिए 'मन की बात' में और क्या-कहा प्रधानमंत्री मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी और अटल बिहारी वाजपेयी को भी जन्मदिन की बधाई दी।

Updated on: 25 Dec 2016, 12:24 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। उन्होंने नोटबंदी से लेकर खेल में भारत के प्रदर्शन तक हर बात पर चर्चा की। आईए जानते हैं इस साल आखरी बार मन की बात में देश को प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा।

 

#आप सभी को क्रिसमस की बधाई। यह सेवा और करुणा का दिन है।

#यीशु ने न सिर्फ गरीबों की सेवा की है बल्कि उनके द्वारा किए गए सेवा की सराहना भी की है, यह वास्तविक सशक्तिकरण है।

#आज मदन मोहन मालवीय की सालगिरह भी है, उन्होंने आधुनिक अध्यापन को दिशा दिया है।

#आज भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती भी है,देश के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भूला जाएगा।

#आज लोगों के बीच जिज्ञासा है कि कैसे कैशलेस हो सकते है।

#सरकार आज 2 योजनाओं की शुरूआत कर रही है, उपभोक्ता के लिए 'लकी ग्राहक योजना'और छोटे व्यापारियों के लिए 'डिजी धन व्यापार योजना'।

# लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के अंतर्गत 100 दिन तक डिजिटल भुगतान पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

#डिजी धन व्यापार योजना व्यापारियों के लिए मुख्य रूप से है, उन्हें कैशलेस लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

# कई संस्थाओं ने किसानों में #digitalpayemnt को बढ़ावा देने के लिए सफल प्रयोग किए, जीएनएफसी ने 1000 #POSMachine खाद बाजार में लगाए है।

#बिना नकद लेनदेन में हाल के दिनों में 200-300% की वृद्धि हुई है।

#पिछले दिनों में 35 हज़ार किसानों को 5 लाख खाद के बोरे #digitalpayment से किये जीएनएफसी की खाद की बिक्री में 27% बढ़ोतरी हुई।

#वर्ल्ड बैंक की #DoingBusinessReport में भारत की रैंकिंग बढ़ी है. हम भारत में बिजनेस प्रैक्टिस को दुनिया के बेस्ट प्रैक्टिस के बराबर बनाने का तेज़ी से प्रयास कर रहे हैं और सफलता मिल रही है।

#UNCTAD द्वारा जारी #WorldInvestmentReport अनुसार टॉप प्रोस्पैक्टिव होस्ट इकोनोमीज फॉर 2016-18 में भारत का स्थान तीसरा पहुंच गया है।

#भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ़ चार शून्य (4-0) से सीरीज़ में जीत हुई है।जूनियर हाकी टीम ने विश्वकप जीता। महिला हॉकी टीम ने एसियन ट्राफी जीती सबका अभिनन्दन करता हूं।