logo-image

इराक के मोसुल में इस्लामिक स्टेट के 97 आतंकवादी मारे गए

बीते रविवार सुरक्षाबलों के साथ भारी संघर्ष और अमेरिकी सेना के नेतृत्व में हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के 97 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

Updated on: 26 Dec 2016, 09:34 AM

New Delhi:

इराक के मोसुल में आईएस आतंकियों से जबरदस्त मुक़ाबला चल रहा है। बीते रविवार सुरक्षाबलों के साथ भारी संघर्ष और अमेरिकी सेना के नेतृत्व में हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के 97 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

इराक के संयुक्त ऑपरेशंस कमान की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नौवें बख्तरबंद प्रभाग के जवानों ने आईएस हमलों का मुहंतोड़ जवाब दिया। इस दौरान 51 आतंकवादी ढेर हो गए जबकि चार आत्मघाती कार बम नष्ट हो गए।

यह भी पढ़ें: इराक में ISIS के हमले में 9 की मौत

बयान के मुताबिक, संघीय पुलिस के ठिकानों पर आईएस ने हमले किए जिसके जवाब में का्र्रवाई करते हुए आईएस के 21 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इससे पहले क्रिसमस के दिन इस्लामिक स्टेट की ओर से किए गए मोर्टार हमले में शनिवार को नौ लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 17 लोग घायल भी हो गए थे।