logo-image

मिशेल ओबामा ने कहा था कि अमेरिका में अब उदासी का माहौल है

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा है कि उन्हें अमेरिका के भविष्य की चिंता हो रही है।

Updated on: 18 Dec 2016, 04:47 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा है कि उन्हें अमेरिका के भविष्य की चिंता हो रही है। इस पर पलटवार करते हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी जीत के बाद अमेरिका में उम्मीद बंधी है। ओप्रा विन्फ्रे के टॉक शो में मिशेल ने कहा था कि अमेरिका में आजकल उदासी का आलम है और लोगों की मनोदशा में ये परिवर्तन देखा जा सकता है।

मिशेल ने कहा कि अगर आप अपने बच्चों को उम्मीद नहीं दे सकते तो क्या ही दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि ज़िंदगी में उम्मीद का होना बहुत ज़रूरी है और आजकल ऐसा लग रहा है मानो उम्मीद ख़त्म हो गयी हो। इन बातों के दौरान मिशेल ने एक बार भी ट्रंप का नाम नहीं लिया।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी क्यों देखना चाहते हैं मिशेल ओबामा को 2020 में बतौर राष्ट्रपति

जवाबी हमला करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनकी जीत के बाद लोग खुश हैं और सबको काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में जबरदस्त संभावना है और आने वाले वक़्त में ऐसे बेहतरीन काम होंगे, जो कई दशकों से नहीं हुए। अल्बामा के मोबील में थैंक यू रैली करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका फिर से एक सफल देश बनेगा।