logo-image

आईसीसी अवॉर्ड 2016: अश्विन बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर, कोहली को आईसीसी टेस्ट टीम 2016 में नहीं मिली जगह

आईसीसी द्वारा हर साल दिये जाने वाले आईसीसी अवॉर्ड की घोषणा कर दी गई है। आईसीसी की 2016 की ओडीआई टीम के लिए विराट कोहली को कप्तान चुना गया है।

Updated on: 22 Dec 2016, 08:09 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी द्वारा हर साल दिये जाने वाले आईसीसी अवॉर्ड की घोषणा कर दी गई है। आईसीसी की 2016 की ओडीआई टीम के लिए विराट कोहली को कप्तान चुना गया है, साथ ओडीआई टीम 2016 में भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं आईसीसी की टेस्ट टीम 2016 में भारत की ओर से सिर्फ रविचन्द्रन अश्विन अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

क्रिकेटर ऑफ द ईयर

भारतीय स्पिन गेंदबाज और टेस्ट रैंकिंग के नंबर 1 गेंदबाज अश्विन इस साल के क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन गये हैं। अश्विन राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बाद क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गये।

टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

पूरे सत्र में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम भारतीय गेंदबाज आर अश्विन को मिला है। अश्विन आईसीसी के टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन गये हैं।

वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर

आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2016 के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी क्विटन डी कॉक को चुना गया है। 

इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर

बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफीज़र रहमान को इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2016 घोषित किया गया।

आईसीसी टी20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर

 वहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए टी20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर चुना गया।

आईसीसी की ओडीआई टीम 2016 इस प्रकार है-

डेविड वॉर्नर, डीकॉक, रोहित शर्मा, विराट कोहली(कप्तान), एबी डिविलियर्स, जॉस बटलर, मिचेल मार्श, रवीन्द्र जडेजा, मिचेल स्टार्क, कगीसो रबाडा,सुनील नरैन और इमरान ताहिर।

आईसीसी की टेस्ट टीम 2016 इस प्रकार है-

डेविड वॉर्नर, एलिस्टर कुक(कप्तान), केन विलयम्सन, जो रुट, एडम वोक्स, जॉनी बेयरस्ट्रॉ, बेन स्ट्रोक्स, आर अश्विन, रंगाथा हेराथ, मिचेल स्टार्क, डेल स्टेन और स्टीव स्मिथ।

वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक को स्प्रिंट ऑफ द क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना गया है। साथ ही आईसीसी अंपायर 2016 के लिए साउथ अफ्रीका के मैराइस इरासम को चुना गया।

यह अवॉर्ड खिलाड़ियों के 1 साल के परफॉर्मेंस पर दिए जाते हैं। जो कि 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 के बीच की परफॉर्मेंस के आधार पर दिये जा रहे हैं।