logo-image

कारोबारी को लाभ पहुंचाने के मामले में दोषी करार दी गईं IMF चीफ क्रिस्टीन लेगार्ड

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चीफ क्रिस्टीन लेगार्ड को फ्रांस का वित्त मंत्री रहने के दौरान एक कारोबारी को बड़ी राशि का भुगतान कर लाभ पहुंचाने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। हालांकि फ्रेंच कोर्ट ने उन्हें अभी सजा नहीं सुनाई है।

Updated on: 19 Dec 2016, 11:42 PM

highlights

  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चीफ क्रिस्टीन लेगार्ड को फ्रांस की अदालत ने दोषी करार दिया
  • फ्रांस की वित्त मंत्री रहते जाने-माने कारोबारी बर्नार्ड टेपी को गलत तरीके से सरकारी खजाने से भुगतान का आरोप है

New Delhi:

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चीफ क्रिस्टीन लेगार्ड को फ्रांस का वित्त मंत्री रहने के दौरान एक कारोबारी को बड़ी राशि का भुगतान कर लाभ पहुंचाने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। हालांकि फ्रेंच कोर्ट ने उन्हें अभी सजा नहीं सुनाई है।

60 वर्षीय लेगार्ड पर फ्रांस की वित्त मंत्री रहते जाने-माने कारोबारी बर्नार्ड टेपी को गलत तरीके से सरकारी खजाने से भुगतान का आरोप है। आरोप साबित होने पर एक साल की जेल के साथ 15 हजार यूरो जुर्माना देना पड़ेगा।

आईएमएफ की चीफ के तौर पर लेगार्ड ने ग्रीस को बेलआउट पैकेज दिलाने में मुख्य निभाई थी।