logo-image

दबाव में शेयर बाजार, निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 100 अंक टूटा

एशियाई बाजारों में कमजोरी की वजह और निवेशकों के जबरदस्त बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे दिन भी गिरावट जारी रही। सोमवार को सेंसेक्स 0.43 फीसदी टूटकर 114.84 अंकों की कमजोरी के साथ 26,374.70 पर बंद हुआ।

Updated on: 19 Dec 2016, 06:40 PM

highlights

  • जबरदस्त बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे दिन भी गिरावट जारी रही
  • सोमवार को सेंसेक्स 0.43 फीसदी टूटकर 114.84 अंकों की कमजोरी के साथ 26,374.70 पर बंद हुआ

New Delhi:

एशियाई बाजारों में कमजोरी की वजह और निवेशकों के जबरदस्त बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे दिन भी गिरावट जारी रही। सोमवार को सेंसेक्स 0.43 फीसदी टूटकर 114.84 अंकों की कमजोरी के साथ 26,374.70 पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 35.10 अंक टूटकर 8104.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में 31 शेयर लाल निशान में जबक 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मजूबत होने वाले शेयरों में गेल, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, सिप्ला, ल्यूपिन औ टीसीएस रहे। सोमवार को ऑयल एंड गैस शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 120 अंक चढ़कर 12012.29 पर बंद हुआ।

एफआईआई की तरफ से लगातार जारी बिकवाली, एशियाई बाजारों में कमजोर रुख और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद भारतीय बाजार दबाव में हैं।