logo-image

आईएसएल में केरला ब्लास्टर्स पर 6 लाख रुपये का जुर्माना

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर्स पर रविवार को दो अलग-अलग मामलों के लिए छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Updated on: 18 Dec 2016, 08:59 PM

नई दिल्ली:

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर्स पर रविवार को दो अलग-अलग मामलों के लिए छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। टीम पर यह जुर्माना चार दिसम्बर को नार्थईस्ट युनाइटेड क्लब के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान किए गए दुर्व्यवहार और समर्थक दर्शकों के व्यवहार की जिम्मेदारी से संबंधित आचार संहिता के उल्लंघन के कारण लगाया गया।

एक प्रेस रीलिज में कहा गया, 'अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने आचार संहिता के नियम 53-ए और 68 के तहत केरल पर यह जुर्माना लगाया है।'

गौरतलब है कि चार दिसम्बर को हुए इस मैच के दौरान मैदान पर मौजूद रेफरी ने केरल के पांच खिलाड़ियों को मैदान से बाहर किया था। इसके लिए केरल पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगा है।

इसके अलावा, स्टेडियम की संपत्ति को नुकसान और प्रशंसकों की ओर से किए गए दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार केरल पर चार लाख रुपये का जुर्माना लगा। इस कारण, क्लब पर कुल छह लाख रुपये का जुर्माना लगा है।