logo-image

अखिलेश का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- अच्छे दिन वालों ने कोई काम नहीं किया, और लोगों को लाइन में लगा दिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'अच्छे दिन वालों ने कोई काम नहीं किया, और देखो लाइन में कैसे लगा दिया लोगों को।'

Updated on: 25 Jan 2017, 02:55 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की गद्दी पर दोबारा बैठने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं। उन्होंने बुधवार को लखीमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। अखिलेश ने कहा, 'अच्छे दिन वालों ने कोई काम नहीं किया, और देखो लाइन में कैसे लगा दिया लोगों को।'

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख ने गठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए कहा, 'सपा-कांग्रेस साथ लड़ेंगे और बहुमत की सरकार यूपी में बनाएंगे। हाथ से अगर हैंडल ठीक-ठाक होगा तो साइकिल कितनी तेज चलेगी।'

अखिलेश ने नोटबंदी के मसले पर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ''ये व्यापारी जिन्होंने ज्यादा मदद कर दी थी 'अच्छे दिन वालों' की, उन्हीं का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।'' मुख्यमंत्री ने अपने काम की भी तारीफ की।