logo-image

एनआईए की विशेष अदालत ने पठानकोट आतंकी हमले के मास्टर माइंड मसूद अजहर के खिलाफ जारी किया आदेश

मंगलवार को एनआईए की विशेष अदालत ने पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और इस संगठन के 3 अन्य नेताओं के खिलाफ आदेश जारी किए हैं।

Updated on: 08 Feb 2017, 08:32 AM

नई दिल्ली:

मंगलवार को एनआईए की विशेष अदालत ने पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और इस संगठन के 3 अन्य नेताओं के खिलाफ आदेश जारी किए हैं।

एनआईए की विशेष अदालत का यह फैसला उस वक्त आया जब यूएस ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए यूएन का रुख किया है। यूएस के इस कदम का चीन ने विरोध किया है।

और पढ़ें: आतंकी मसूद अजहर को बैन करने पर अमेरिका ने UN का किया रुख, चीन ने किया विरोध

हालांकि यूएस के इस कदम को भारत की कूटनीतिक सफलतामानी जा रही है। पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को बैन करने की अपील भारत लंबे समय से कर रहा हैं ऐसे में अमेरिका का यह कदम भारत के लिए किसी सफलता से कम नहीं।

अमेरिका ने फ्रांस और ब्रिटेन के समर्थन से सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध कमिटी के सामने एक प्रस्ताव पेश किया है। इसमें मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करते हुए उसपर बैन की मांग की है।

 HIGHLIGHTS

  • आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और इस संगठन के 3 अन्य नेताओं के खिलाफ आदेश जारी किए हैं।
  • यूएस ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए यूएन का रुख किया है।