logo-image

उत्तराखंड चुनाव 2017: राज्य सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, सब जानते हुए भी नेतृत्व चुप: पीएम मोदी

यूपी और उत्तराखंड के चुनावी दंगल में आज बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बीएसपी समेत लगभग हर दल के बड़े नेता रैली करेंगे।

Updated on: 10 Feb 2017, 03:31 PM

नई दिल्ली:

यूपी और उत्तराखंड के चुनावी दंगल में आज बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बीएसपी समेत लगभग हर दल के बड़े नेता रैली करेंगे।

बीजेपी के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे जहां उत्तराखंड के हरिद्वार में रैली करेंगे वहीं 1 बजे वो यूपी के बिजनौर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश में आज दो रैलियां करेंगी।

Live updates

# राजनीति करने वाले लोग राष्ट्रनीति को समझ नहीं पाते हैं: पीएम

# हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, लेकिन कुछ लोग हैं जो इसे मानते ही नहीं: पीएम मोदी

# कांग्रेस सेना की इज्जत नहीं करती है, एक केंद्रीय मंत्री यहीं से थे लेकिन उन्होंने राज्य की राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। OROP के लिये उन्होंने कुछ नहीं किया

# उत्तराखंड वीरों की भूमि है, त्याग और बलिदान की भूमि है:  पीएम मोदी

# उत्तराखंड को दो इंजन की ज़रूरत है एक राज्य में बीजेपी की सरकार और दूसरी केंद्र की सरकार इसे आगे ले जाएंगे

# जिस तरह से 16-17 साल की उम्र में पहुंचने पर बच्चों का खयाल रखा जाता है, ऐसे ही उत्तराखंड के लिये ये समय महत्वपूर्ण है: पीएम मोदी 

# आने वाले पांच साल को बर्बाद नहीं किया जा सकता है: पीएम मोदी

# एक उम्मीद के साथ अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया, लेकिन उसके बाद आई सरकारों ने राज्य के लिये कुछ नहीं किया: पीएम मोदी

# केंद्र ने 12 हज़ार करोड़ रुपये लगाकर चार धाम को आधुनिक रास्ते से जोड़ने का काम शुरू किया ताकि देवभूमि पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र बने: पीएम मोदी

# वाजपेयी जी ने 3 राज्य बनाये, उत्तराखंड के भाग्य को बदलने के लिए अटल जी ने काम किया और उनके सपनों और वादों को मैं पूरा करना चाहता हूँ: पीएम मोदी

 # उत्तराखंड की धरती पवित्र है और इसे देव भूमि कहा जाता है। क्या इस राज्य को एक भ्रष्ट सरकार मिलनी चाहिये: पीएम मोदी

# उत्तराखंड के लोगों के सामने चुनावी उम्मीदवार की का ही मसला नहीं है। सवाल ये है कि एक ऐसा प्रदेश बनाना है जिस पर गर्व किया जा सके: पीएम मोदी

# राज्य सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, सब जानते हुए भी नेतृत्व चुप: पीएम मोदी

# मैं उत्तराखंड की जनता से आशीर्वाद मांगता हूं: पीएम मोदी

# हरिद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली

  • जब केंद्र सरकार दिल्ली का कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही तो यूपी में क्या संभालेगी: मायावती
  • बीजेपी नेताओं को पहले से नोटबंदी की जानकारी थी: मायावती
  • नोटबंदी का फैसला पीड़ा देने वाला था: मायावती
  • यूपी के मुरादाबाद में मायावती की चुनावी रैली: मायावती
  • स्कूल में अब घटिया खाना नहीं मिलेगा: मायावती
  • नोटबंदी की वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी: मायावती
  • एसपी सरकार बनी तो कानून व्यवस्था और खराब होगी

# बीजेपी सरकार आने के बाद छोटे किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा , ये पहला काम होगा जिसे करवाया जाएगा : पीएम मोदी

# अब समय आ गया है कि राज्य सरकार से सवाल किया जाए,  पिछले 5 साल में इन्होंने क्या किया है उत्तर प्रदेश में: पीएम मोदी

# खाद्य सुरक्षा के तहत 50 लाख परिवारों की सूची यूपी सरकार नहीं दे रही है, जिसके कारण गरीबों के 750 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार के पास पड़े हैं: पीएम मोदी

# हमने साफ़ सफाई के लिए 970 करोड़ रुपये भेजे लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार केवल 40 करोड़ रुपये ही खर्च कर पाई है : पीएम मोदी

# हम चौधरी चरण सिंह जी के क़दमों पर चलकर किसानों की भलाई के काम करने की कोशिश कर रहे हैं : पीएम मोदी 

# भाजपा की सरकार बनते ही हर जिले में 'चौधरी चरण सिंह कल्याण कोष' की 800 करोड़ रुपये से रचना की जायेगी : पीएम मोदी 

# यूपी सरकार ने गरीबों की सूची नहीं भेजी: पीएम मोदी

# हम गन्ना किसानों से राय लेंगे और उसके बाद ही गन्ने को बीमा के तहत लाये हैं: पीएम मोदी

# किसानों की इच्छा के विरुद्ध गन्ने की फसल को फसल बीमा में डाल कर किसानों के पैसे लूटने का पाप अखिलेश सरकार ने किया है : पीएम मोदी

# कुछ नेता हैं जो फैक्टरी में आलू बनाते हैं, ऐसे लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं? ये किसानों के हितों के लिये कुछ नहीं कर सकते: पीएम मोदी

# गन्ना किसानों को न्याय दिलान हमारी प्राथमिकता होगी: पीएम मोदी

 # राज्य के गन्ना किसान परेशान हैं उन्हें उनका बकाया क्यों नहीं दिया ज रहा है: पीएम मोदी

# जब दो कुनबे अलग अलग थे तब देश का इतना नुकसान हुआ अब इकठ्ठा हो गए हैं तो क्या अब कुछ बच पायेगा क्या ?: पीएम मोदी

# देश और प्रदेश को लूटने वाले कुनबे अब एक हो गए हैं, उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश को इन कुनबों से बचाने होगा: पीएम मोदी

# समाजवादी पार्टी ने सिर्फ अपने ही परिवार का भला किया है अपने ही कुनबे और अपने ही गाँव का भला किया है: पीएम मोदी 

# लोगों को विश्वास था कि अखिलेश सरकार पहले के भ्रष्ट लोगों को सजा दिलवाएगी लेकिन उन्होंने उन्हें ऊँचे पदों पर बैठा दिया: पीएम मोदी

# सिर्फ एक गांव सैफई के ही कई सारे मंत्री, सांसद, विधायाक जिला अध्यक्ष और एमएलसी हैं क्या दूसरी जगहों के लोगों में क्षमता नहीं है: पीएम मोदी

# ये गठबंधन नहीं दो कुनबों का मिलन है और इनको लगता है की राजपाट केवल इनका ही है और कोई इसमें घुस नहीं सकता है : पीएम मोदी 

# उत्तर प्रदेश में सूरज ढलने के बाद क्या तपते सूरज में भी बहन बेटियां सुरक्षित बाहर नहीं निकल सकती : पीएम मोदी 

# उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएँ लगातार बढ़ी हैं। महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल सकती। पीड़ितों के साथ गलत भाषा का प्रयोग किया गया: पीएम मोदी 

# जिस नेता से कांग्रेस के नेता भी किनारा करते थे उस नेता को अखिलेश ने गले लगा लिया, मुझे उनकी समझदारी पर शक़ होता है : पीएम मोदी 

# जो सरकार ईमानदारों, सज्जनों, गरीबों और शोषितों का भला नहीं कर पाए ऐसी सरकार को उत्तर प्रदेश में रहने का अधिकार नहीं है: पीएम मोदी 

# मैं देख रहा हूं कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की आंधी चल रही है

# अगर उत्तर प्रदेश ने मुझे ताकत न दी होती तो आज देश को स्थिर सरकार नहीं मिलती : पीएम मोदी

# 11 मार्च को अखिलेश का कच्चा चिट्ठा खुलेगा

# बीजेपी सरकार गलत मामलों में राजनीतिक विरोधियों को जेल में डालने की जांच कराएगी

# जिनको राजनीति के 'र' का नहीं पता है उनको भी लग गया है कि यूपी में बीजेपी की आंधी चल रही है : पीएम

#उत्तर प्रदेश का कोई जिला ऐसा नहीं है जहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गलत आरोपों के अन्दर जेल में भेज नहीं दिया गया हो : पीएम

#क्या सरकार का उपयोग ऐसे करते हो, अपने विरोधियों को जेल में डालते हो

# पीएम ने कहा, यूपी में बीजेपी की लहर, अखिलेश सरकार ने कानून का दुरूपयोग किया

# बिजनौर में प्रधानमंत्री की रैली

#पीलीभीत की रैली मेंं सीएम अखिलेश ने कहा, पीएम मन की बात करते हैं, समाजवादी काम की 

# पीलीभीत में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रैली

ये भी पढ़ें: SC ने शशिकला को सीएम पद की शपथ लेने से रोकने वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती यूपी के मुरादाबाद और लखीमपुर में लोगों को संबोधित करेंगी। समाजवादी पार्टी के मुखिया और सीएम अखिलेश यादव आज युपी में तीन चुनावी रैली करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी आज से यूपी में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार में उतरेंगी।

यूपी के 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होने हो रहे हैं। शनिवार को पहले चरण में यूपी के 15 जिलों के 73 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: मणप्पुरम गोल्ड में दिनदहाड़े लूटा 33 किलो सोना और 7 लाख कैश, गार्ड को मारा चाकू

ऐसा माना जाता है कि केंद्र की सत्ता यूपी के रास्ते ही होकर गुजरती है इसलिए यूपी जीतना हर पार्टी के लिए नाक का सवाल बन चुकी है। वहीं चुनाव विश्लेषक इस चुनाव को मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का लिट्मस टेस्ट मान रहे हैं। यूपी चुनाव के परिणाम 11 मार्च को बाकी चार राज्यों के चुणाव परिणाम के साथ ही आएंगे।