logo-image

चाहे जितना मजाक उड़ा लो, लेकिन जवाब दीजिए पीएम मोदी : राहुल गांधी

गुजरात के मेहसाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में रैली को संबोधित करेंगे।

Updated on: 23 Dec 2016, 08:31 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के बहराइच में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग मारते नहीं है। यह कट्टरपंथियों का तरीका है। गौतम की धरती में मुझे आकर बहुत खुशी हो रही है।

राहुल ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चाहे जितना मजाक उड़ा लो, लेकिन जवाब दो। उन्होंने कहा, 'कल मैंने गुजरात में पीएम मोदी जी से 2-3 सवाल पूछे, भ्रष्टाचार के बारे में लेकिन जवाब नहीं मिला।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बनारस में राहुल का मजाक उड़ाते हुए कहा था, 'एक युवा नेता हैं, अभी भाषण सीख रहे हैं। जबसे बोलना सीखा है। मेरी खुशी का कोई सीमा नहीं है।'

लाइव अपडेट्स-

ललित मोदी और विजय माल्या को भगाया गया

मजदूर क्या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदता है? नहीं वो कैश से खरीदता है

मुझे एक कालेधन वाले का नाम बताओ जिसको इन्होंने जेल में डाला

राहुल ने लोगों से पूछा, यहां कोई है जिसके अकाउंट में मोदी जी ने 15 लाख डलवाए?

काला धन उसके पास है जो आपके साथ हवाई जहाज में जाता है

काला धन उसके पास नहीं है जो लाइन में खड़ा है

मोदी जी ने आदिवासियों की जमीन छीनी

मोदी जी ने कहा कि लाइन में चोर खड़े हैं, आज बैंक के सामने में लोग देखें। मोदी जी वो चोर नहीं ईमानदार गरीब है

राहुल ने गालिब को कोट करते हुए कहा, 'हर एक बात पे कहते हो की तू क्या है, तुम्हीं कहो की ये अंदाज-ए-गुप्तगु क्या है'

नोटबंदी का फैसला गरीबों के खिलाफ

बैंक की लाइन में ईमानदार लोग खड़े हैं

मेहसाणा में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया

मेरे सवाल से बचने की कोशिश

मजाक उड़ाएं लेकिन जवाब दें

सवाल मेरा नहीं देश के गरीबों का है

मेरे सवाल का मजाक उड़ाया, जवाब नहीं दिया

और पढ़ें: पीएम ने उड़ाया राहुल का मजाक, मनमोहन और चिदंबरम पर भी साधा निशाना; 10 खास बातें