logo-image

जयपुर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार हुए हार्दिक पटेल, केजरीवाल ने उठाए सवाल

केजरीवाल ने ट्वीट कर राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हार्दिक पटेल को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए।

Updated on: 23 Dec 2016, 02:21 PM

नई दिल्ली:

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि उन्हें शुक्रवार सुबह राजस्थान सरकार के आदेश पर जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इस बीच पूरे मसले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार की आलोचना करते हुए कहा, 'हार्दिक पटेल को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए। यह शर्मनाक है।'

एक के बाद एक ट्वीट में हार्दिक पटेल ने कहा कि वे जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट उतरे, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हार्दिक के मुताबिक उन्हें बताया गया कि उनकी जान को खतरा है।

हार्दिक पटेल ने एक पुलिस अधिकारी का भी हवाला दिया। हार्दिक ने ट्वीट किया, 'जयपुर डीसीपी ने कहा ऊपर से आदेश हैं। आपको हमारे साछ चलना होगा।'