logo-image

बिन खाता खुलवाए बिहार के गांव वालों को मिला डेबिट कार्ड

बिहार के जमुई के एक गांव में गांववालों ने लोगों ने बैंक में खाते नहीं खुलवाए लेकिन उनके डेबिट कार्ड बनकर उनके घर पहुंच गए।

Updated on: 27 Dec 2016, 08:56 PM

नई दिल्ली:

बिन खाता खुलवाए अगर आपके पास डेबिट कार्ड पहुंच जाए तो आप हैरत में नहीं पड़ेंगे तो क्या करेंगे। बिहार के जमुई के एक गांव में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव के लोगों ने बैंक में खाते नहीं खुलवाए लेकिन उनके डेबिट कार्ड बनकर उनके घर पहुंच गए।

जमुई के अचम्भो गांव में कुछ ऐसा ही हुआ है। खबर है कि यहां पर पिछले डेढ़ महीने में करीब डेढ़ सौ गांव वालों के डेबिट कार्ड बनकर उनके घर पहुंच गया है।
गांव वालों के मुताबिक उनमें से किसी ने भी बैंक में अपना खाता नहीं खुलवाया है। बनकर आए सभी डेबिट कार्ड पंजाब नेशनल बैंक के हैं जो एक खास ग्राहक सेवा के माध्यम से खोले गए हैं।

अचम्भो गांव के लोग डेबिट कार्ड को लेकर हैरानी में हैं। नोटबंदी के बाद किसानों और बीपीएल परिवारों के लिये खोले गए जनधन खातों में कई लोगों ने कालाधन जमा करवाया है। ऐसे में अचानक बिना खाता खुलवाए बनकर आ रहे डेबिट कार्ड को लेकर लोगों में आशंका है।

इस मामल के सामने आने के बाद बैंक के शाखा के प्रबंधक कुदंन कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।

गांव वालों के लग रहा है कि फर्जी खाते खुलवार कालाधन जमा कराने की साजिश लग रही है।