logo-image

राहुल का पीएम मोदी पर करारा हमला, कहा नोटबंदी मोदी की बुलाई गई आपदा है

राहुल गांधी ने कहा, 'जिसे अंग्रजी में कहते हैं 'मैन मेड डिजास्टर' इसी प्रकार से 'नोटबंदी मोदी मेड डिजास्टर है।'

Updated on: 17 Dec 2016, 04:16 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंन कहा, 'जिसे अंग्रजी में कहते हैं 'मैन मेड डिजास्टर' इसी प्रकार से 'नोटबंदी मोदी मेड डिजास्टर है।'

कर्नाटक के बेलगाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि नोटबंदी से अबतक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का जिम्मेदार कौन है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि 1 प्रतिशत अमीर के पास 6 प्रतिशत धन है। उन्होंने कहा, कांग्रेस देश से भ्रष्टाचार मिटाना चाहती है। भ्रष्टाचार मिटाने में हम बीजेपी के साथ हैं।'

राहुल ने बिजनेसमैन विजय माल्या के भारत से भाग जाने पर कहा, 'पीएम से पूछना चाहता हूं माल्या हिंदुस्तान का चोर है, आपने उसे 1200 करोड़ की टॉफी क्यों खिलाई?'

राहुल ने कहा, ,संसद में मोदी जी ने किसानों का मजाक उड़ाया, बोले गढ्ढा खोदते हैं। मनरेगा का मजाक उड़ाया, वो किसानों की रीढ़ की हड्डी हैं।'

और पढ़ें: रवि शंकर प्रसाद ने कहा- राहुल गांधी पार कर रहे नैतिकता की सारी हदें

 

और पढ़ें: राजनीतिक दलों को टैक्स छूट पर केजरीवाल मोदी पर भड़के, राहुल से भी पूछा- पीएम से क्या डील हुई