logo-image

अमेरिकी मिसाइल रोधी प्रणाली से निपटने में सक्षम है रूस: व्लादिमीर पुतिन

रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को दिया जवाब, कहा रुस की परमाणु आक्रमण प्रणाली अमेरिका की मिसाइल रोधी ढाल को पार करने में पूरी तरीके से सक्षम।

Updated on: 24 Dec 2016, 07:27 PM

मॉस्को:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन अमेरिका को जवाब देते हुए कहा कि रूस की परमाणु आक्रमण प्रणाली अमेरिका की मिसाइल रोधी ढाल को पार करने में पूरी तरीके से सक्षम है। ध्यान देने की बात यह है कि अमेरिका ने रूस की यूरोपीय सीमा सहित विश्वभर में मिसाइल सुरक्षा प्रणाली को तैनात किया है।

पुतिन ने कहा कि रूस ने मिसाइल सुरक्षा प्रणाली तैनात करने के अमेरिका के निर्णय के जवाब में अपनी आक्रमण प्रणाली के आधुनिकीकरण का फैसला किया है। उन्होंने कहा, 'हमने अपने 'न्यूक्लियर ट्रियाड सिस्टम्स' में व्यापक सुधार किया है और यह प्रणाली अमेरिका की मिसाइल रक्षा प्रणाली से कहीं ज्यादा प्रभावशाली है।'

साथ ही कहा, 'मैं जोर देकर कहता हूं कि हम अपने सभी समझौतों का पूरा पालन करते हैं।' पुतिन ने साथ ही पश्चिम के साथ हथियारों की दौड़ में शामिल होने से इंकार किया है। पुतिन ने कहा कि वह देश के संसाधनों को इस दौड़ में नहीं लगाएंगे।