logo-image

चुनाव आयोग की बैठक आज, चुनावों की तारीखों पर हो सकता है फैसला

2017 में हिमाचल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा विधानसभा के चुनाव होंगे।

Updated on: 27 Dec 2016, 09:31 AM

नई दिल्ली:

अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को चुनाव आयोग की बैठक है। एक हिन्दी अखबार के अनुसार  इस बैठक में चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। अभी तक चुनाव आयोग ने चुनाव के तारीख को लेकर सस्पेंस बना रखा है।

इस बैठक में चुनाव आयोग यूपी बोर्ड की परीक्षा की डेट और मणिपुर के आंतरिक हालात पर चर्चा करने के बाद चुनाव के तारीख की घोषणा कर सकता है। पहले से भी कयास लगते आ रहे हैं कि चुनाव आयोग 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक कभी भी चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है।

2017 में हिमाचल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा विधानसभा के चुनाव होंगे।