logo-image

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, राष्ट्रपति चुनाव में मेरे खिलाफ हार जाते बराक ओबामा

ट्रंप ने कहा है कि अगर उनके विरोध में ओबामा भी खड़े होते तो हार जाते।

Updated on: 27 Dec 2016, 05:47 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राजनीतिक विरोधी ओबामा पर हमला बोला है। ट्रंप ने कहा है कि अगर उनके विरोध में ओबामा भी खड़े होते तो हार जाते।

ट्वीटर के जरिए ट्वीट कर ट्रंप ने कहा, 'राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह मुझसे जीत जाते। उन्हें यह कहना चाहिए, लेकिन मेरा कहना है कि नहीं बिल्कुल नहीं।'

ट्रंप का ट्वीट ओबामा के उस बयान के बाद आया है जब सीएनएन के प्रसारण में एक संदेश में कहा था कि वह नवंबर में हुए आम चुनाव में ट्रंप को हरा सकते थे।

अमेरिकी नियमों के अनुसार किसी राष्ट्रपति का कार्यकाल चार-चार साल के लिए दो बार तक के लिए सीमित है। ओबामा पहली बार 2008 में निर्वाचित हुए थे और 2012 में वह दूसरी बार निर्वाचित हुए।