logo-image

भोपाल: बीजेपी नेता वासवानी के घर पर आयकर विभाग का छापा

मध्य प्रदेश बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर और दफ्तर पर आयकर (आईटी) विभाग ने छापेमारी की है।

Updated on: 20 Dec 2016, 11:56 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर और दफ्तर पर आयकर (आईटी) विभाग ने छापेमारी की है। वासवानी बैरागढ़ में कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन है। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग देशभर में छापेमारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार वासवानी पर ब्लैकमनी को सफेद करने का आरोप है।

वासवानी का होटल और रियल एस्टेट का भी कारोबार है। आयकर सूत्रों के अनुसार, यह भी आशंका है कि आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद महानगर सहकारी बैंक में बड़े पैमाने पर रकम जमा की गई है। 

आईटी विभाग अभी तमाम जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच करेगी कि नोटबंदी के बाद से बैंक में किस तरह की गतिविधियां हुई हैं। वासवानी ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि यह शासन की कार्रवाई है।