logo-image

अब नहीं होगी पैसों की कमी, 3 गुना तक बढ़ी 500 रुपये के नोट की छपाई

नोट की कमी को पूरा करने के लिए नासिक की कैरेंसी नोट प्रेस (सीएनपी)में 500 रुपये के नए नोटों की छपाई में 3 गुना तक वृद्धि की गई है

Updated on: 24 Dec 2016, 09:49 AM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद देशभर में पैदा हुई नोट की कमी से आम जनजीवन बिगड़ा हुआ है। नोट की कमी को पूरा करने के लिए नासिक की कैरेंसी नोट प्रेस (सीएनपी) में 500 रुपये के नए नोटों की छपाई में 3 गुना तक वृद्धि की गई है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान एक सूत्र ने बताया,'जहां नवंबर के मध्य में 35 लाख नोट रोज छप रहे थे, वहीं अब रोजाना एक करोड़ नोट छापे जा रहे हैं। हम लोग अलग तरह के एक करोड़ 90 लाख नोट रोजाना छाप रहे हैं जिसमें एक करोड़ सिर्फ 500 रुपये के हैं। अन्य नोटों में 100, 50 और 20 रुपये के नोट शामिल हैं।'

यह भी पढ़ें- नए साल के 2-3 हफ्ते बाद मिलेगी कैश क्रंच से राहत: अरुंधति भट्टाचार्य

अब तक छापे जा चुके हैं 850 मिलियन नोट 

नोटबंदी के बाद पहली बार 11 नवंबर को कैरेंसी नोट प्रेस (सीएनपी)ने रिजर्व बैंक को 500 रुपये के केवल 50 लाख नोट भेजे थे। पिछले 43 दिनों में सीएनपी ने रिजर्व बैंक को अलग-अलग तरह के कुल 828 मिलियन नोट भेजे हैं। जिसमें से 250 मिलियन नोट केवल 500 रुपये के थे।

पिछले तीन दिनों में सीएनपी ने 8 करोड़ 30 लाख नोट छापे हैं जिसमें से 3 करोड़ 75 लाख नोट सिर्फ 500 रुपये के हैं। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ऐसा 31 जनवरी तक सीएनपी अलग-अलग तरह के 800 मिलियन कैरेंसी नोट छाप देगा।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के बाद से आरबीआई ने 5.92 लाख करोड़ मूल्य के नोट जारी किये

बता दें कि देशभर में नोट छापने के लिए सिर्फ 4 प्रिंटिंग प्रेस है। जिनमें से दो नासिक और देवास में है, वहीं दो कर्नाटक के मैसूर में और बंगाल के सलबोनी में रिजर्व बैंक की हैं। 

देवास में भी जारी है 500 के नये नोटों की छपाई

वहीं देवास की सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की देवास स्थित यूनिट में इस समय सिर्फ 500 के नोट छापे जा रहे हैं।आमतौर पर एसपीएमसीआईएल की इस यूनिट में 20,50,100 और 500 रुपए के नोट छापे जाते हैं।

लेकिन इस वक्त देश में 500 के नोट की डिमांड ज्यादा है, लिहाजा इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां इस समय सभी मशीनों पर सिर्फ 500 रुपए के नोट की छपाई चल रही है।

शक्तिकांत दास ने बताया था जल्द होगी वृद्धि

पिछले दिनों आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि 500 रुपये के नोटों की छपाई बढ़ाई गई है और इसके चलते जल्द स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। 2 से 3 हफ्तों में 500 के नोटों की सप्लाई बढ़ेगी।