logo-image

VIDEO: टीएमसी विधायक ने किया राष्ट्रगान का अपमान, फोन पर करती रहीं बात

बेलुर पुलिस स्टेशन की तरफ से आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट में वैशाली अतिथि के तौर पर शामिल हुई थीं।

Updated on: 19 Dec 2016, 12:52 PM

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है। सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया राष्ट्रगान बजने के दौरान फोन पर बात करती रहीं। इसका वीडियो वायरल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, बेलुर पुलिस स्टेशन की तरफ से आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट में वैशाली अतिथि के तौर पर शामिल हुई थीं। जब फुटबॉल की दोनों टीमें मैदान पर आईं तो राष्ट्रगान बजाया गया। इस दौरान वह लगातार फोन पर बात करती रहीं।

देखें वीडियो:

वैशाली डालमिया इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व प्रेसिडेंट स्वर्गीय जगमोहन डालमिया की बेटी हैं।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट देशभर के सिनेमा हॉल में फिल्म की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान चलाना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही हॉल में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़ा होना होगा।