logo-image

नहीं गिराया जाएगा वो घर, जहां हुआ था हिटलर का जन्म

1930 और 40 के दशक में हिटलर ने जर्मनी के तानाशाह रहने के दौरान काफी अत्याचार किया था, जिसकी यादें अब भी लोगों के जेहन में ज़िंदा है।

Updated on: 18 Dec 2016, 01:27 PM

नई दिल्ली:

नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर का जन्म ऑस्ट्रिया के जिस घर में हुआ था, उसे ध्वस्त नहीं किया जाएगा। इसका इस्तेमाल सामाजिक सहायता संगठन लेबेनशिलफे करेगा। 1930 और 40 के दशक में हिटलर ने जर्मनी के तानाशाह रहने के दौरान काफी अत्याचार किया था, जिसकी यादें अब भी लोगों के जेहन में ज़िंदा है। दुनिया को दूसरे विश्वयुद्ध में झोंकने का जिम्मेदार भी हिटलर को ही माना जाता है।

जर्मन अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह निर्णय को ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री वोल्फगैंग सोबोटका, अपर ऑस्ट्रया के गर्वनर जोसेफ पुहरिंगर और ब्रानाऊ एम इन कस्बे के मेयर जोहानिस वेडबैचर ने मिलकर एक बैठक के दौरान लिया। ब्रानाऊ एम इन शहर में ही यह घर है।

यह बैठक बुधवार को कैबिनेट की मंजूरी के बाद लिया गया, जिसके तहत ब्रानाउ एम इन की इस इमारत को उसके वर्तमान मालिक से ले लिया जाएगा।