logo-image

ऑस्कर फिल्मों के लिए बड़े रास्ते खोलेगा : उमंग कुमार

फिल्म निर्माता उमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सरबजीत' आगामी 89वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए 336 फिल्मों की सूची में जगह बनाने में सफल रही है। उनका कहना है कि ऑस्कर से भारतीय फिल्मों के लिए बड़े रास्ते खुलेंगे।

Updated on: 25 Dec 2016, 02:48 PM

नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता उमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सरबजीत' आगामी 89वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए 336 फिल्मों की सूची में जगह बनाने में सफल रही है। उनका कहना है कि ऑस्कर से भारतीय फिल्मों के लिए बड़े रास्ते खुलेंगे।

उन्होंने कहा, 'एक निर्देशक और निर्माता होने के नाते ऑस्कर मिलने के बाद हमारे लिए बहुत सारे रास्ते खुलेंगे। अभी हम छोटे फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन ऑस्कर पुरस्कार जीतने के बाद यह बदल जाएगा। इससे हमारी कंपनी को और बढ़ावा मिलेगा।'

उमंग ने आईएएनएस को बताया, 'आप और अधिक फिल्मों का निर्माण विदेश में करेंगे। इससे निर्देशकों का नजरिया बदलेगा, जिससे हमारे लिए और रास्ते खुलेंगे।'

उमंग ने कहा, 'सरबजीत' विषय ही ऐसा है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को लुभाने का माद्दा है। यह दो राष्ट्रों की बात करता है। दूसरे देश की जेल में बंद भाई और पिछले 23 साल से उसे आजाद कराने के लिए बहन के संघर्ष की बात करता है।'

उन्होंने कहा, 'फिल्म की कहानी गाने और डांस से परे है। इसका विषय केवल भारतीय समुदाय और संवेदनाओं के लिए नहीं है। यह इससे परे है। यह विषय सभी का दिल जीत लेगा।'