logo-image

चिंदबरम का सवाल '31 दिसंबर के बाद भी एटीएम से पैसे निकालने की सीमा क्यों?'

चिंदबरम का सवाल '31 दिसंबर के बाद भी एटीएम से पैसे निकालने की सीमा क्यों?'

Updated on: 31 Dec 2016, 03:30 PM

नई दिल्ली:

पूर्व वित्त मंत्री पी चिंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। चिंदबरम ने पूछा है कि सरकार ने एटीएम से पैसे निकालने की समय सीमा जारी क्यों रखी है। चिंदबरम ने कहा कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद प्रधानमंत्री ने स्थिति संभालने के लिए देश की जनता से 50 दिन का समय मांगा था, और अब जब यह दिन पूरे हो गए हैं तब भी सरकार ने यह समय सीमा जारी क्यों रखी है।

उन्होंने पूछा है कि, 'क्या सभी एटीएम दो जनवरी से सुचारु ढंग से काम करेंगे और उनमें पर्याप्त नकदी होगी? यदि नहीं तो क्यों?' और पूछा कि प्रधानमंत्री बताएं कि, 'क्या मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा? क्या दो जनवरी के बाद घूस ली या दी नहीं जाएगी?' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को उसी दिन आधी रात से अवैध घोषित कर दिया था और नकदी संकट को दूर करने के लिए 50 दिनों का समय मांगा था।