logo-image

स्टेन्मीयर बने जर्मनी के नए राष्ट्रपति, ट्रंप विरोधी है छवि

61 वर्षीय स्टीनमीयर जर्मनी के सबसे लोकप्रिय राजनेता माने जाते हैं, अब वह यूरोपीय संघ के शीर्ष अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Updated on: 13 Feb 2017, 09:15 AM

नई दिल्ली:

फ्रैंक-वाल्टर स्टेन्मीयर को जर्मनी का नया राष्ट्रपति चुना गया है। 61 वर्षीय स्टीनमीयर जर्मनी के सबसे लोकप्रिय राजनेता माने जाते हैं, अब वह यूरोपीय संघ के शीर्ष अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर स्टीन्मीयर ने कहा था कि अब द्विपक्षीय संबंध काफी मुश्किल दौर में पहुंच जाएंगे। सोशल डेमोक्रेट (एसपीडी) को उम्मीद है कि स्टीन्मीयर के चुने जाने से पार्टी का कद बढ़ेगा।

पार्टी के उम्मीदवार और यूरोपीय संसद के पूर्व अध्यक्ष मार्टिन शुल्ज सितंबर में होने वाले चुनावों में चांसलर एंगेला मर्केल को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र बैठक का किया बहिष्कार, रजा रब्बानी ने की घोषणा

कुल 1239 वैध मतों में से 931 स्टीन्मीयर के पक्ष में पड़े। स्पेशल फेडरल असेंबली में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जिसमें सांसद और जर्मनी के 16 राज्यों के निर्वाचक शामिल थे।

स्टीन्मीयर 77 वर्षीय जोचिम गॉक की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 17 मार्च को समाप्त हो रहा है।

इसे भी पढ़ेंः दक्षिण कोरिया का दावा, नॉर्थ कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण