logo-image

दो दिन के बच्चे को सुषमा स्वराज का जीवनदान

ट्विटर यूजर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी।

Updated on: 26 Jan 2017, 10:53 PM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया के जरिये संकट में फंसे लोगों की मदद करने के लिए मशहूर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दो दिन की बच्चे की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। 

ट्विटर यूजर ने बुधवार को भोपाल के अस्पताल में पैदा हुए बच्चे का वीडियो अपलोड करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी। बच्चे को हार्ट की बीमारी है जिसका सर्जरी किया जाना जरूरी है।

स्वराज ने हर बार की तरह ही इस बार भी तत्काल मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने लिखा, 'हमने परिवार से संपर्क किया और भोपाल ऑफिस की मदद से मेडिकल रिपोर्ट मंगाई है। एम्स में कार्डियाक सर्जरी के हेड डॉक्टर बलराम आरियन ने इस मामले में तत्काल सर्जरी की सलाह दी है। हम दिल्ली एम्स में बच्चे की सर्जरी का इंतजाम करेंगे। अब इस बारे में घर वालों को फैसला लेना है।'