logo-image

अखिलेश खेमे की चुनावी तैयारी पूरी, 19 हेलिकॉप्टरों से होगा धुंआधार प्रचार

समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच अखिलेश यादव गुट ने चुनाव प्रचार की तैयारी पूरी कर ली है। पार्टी में दो फाड़ होने की स्थिति पैदा होने के बाद मुलायम और अखिलेश गुट चुनाव आयोग में पार्टी के चुनाव चिह्न की दावेदारी ठोक चुके हैं।

Updated on: 15 Jan 2017, 10:09 PM

highlights

  • सपा में जारी घमासान के बीच अखिलेश यादव खेमे ने चुनाव प्रचार की तैयारियों को पूरा कर लिया है
  • एक दिन में ज्यादा से ज्यादा रैलियों को संबोधित करने के लिए अखिलेश खेमे ने कुल 19 हेलिकॉप्टर बुक किए हैं

New Delhi:

समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच अखिलेश यादव गुट ने चुनाव प्रचार की तैयारी पूरी कर ली है। पार्टी में दो फाड़ होने की स्थिति पैदा होने के बाद मुलायम और अखिलेश गुट चुनाव आयोग में पार्टी के चुनाव चिह्न की दावेदारी ठोक चुके हैं।

आयोग ने इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सोमवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। हालांकि इस बीच पार्टी की गुटबाजी से इतर अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार की तैयारियों को पूरा कर लिया है।

ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: अखिलेश की समाजवादी पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन तय, सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी!

सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव प्रचार की तैयारी पूरी कर चुके हैं। सूत्र ने कहा, 'प्रदेश में 19 रैलियों के साथ अखिलेश चुनावी बिगूल फूकेंगे। उनकी योजना एक दिन में 2-3 रैलियों को संबोधित करने की है।'

अखिलेश आगरा से चुनावी रैली की शुरूआत करेंगे और इसके बाद 19 तारीख को अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करेंगे। अखिलेश गुट के पास चुनाव प्रचार के लिए बेहद कम समय बचा है।

ऐसे में एक दिन में ज्यादा से ज्यादा रैलियों को संबोधित करने के लिए पार्टी ने कुल 19 हेलिकॉप्टर बुक किए हैं। सूत्र के मुताबिक, 'अखिलेश खेमे ने चुनाव प्रचार के लिए कुल 19 हेलिकॉप्टर बुक किए हैं।

ये भी पढ़ें- अब अखिलेश के हवाले साइकिल, मार्गदर्शक मंडल में जाने को तैयार हुए मुलायम

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की ताऱीखों की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को होगा। इसके बाद 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 4 मार्च, 7 मार्च और 8 मार्च को विधानसभा चुनाव होने हैं।