logo-image

पीएम मोदी ने कहा, सिस्टम को भ्रष्टाचार और कालेधन से मुक्त कराने पर है जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में सिस्टम में सुधार किया जा रहा है।

Updated on: 14 Dec 2016, 03:57 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में सिस्टम में सुधार किया जा रहा है। सरकार का फोकस कालाधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने का है। उन्होंने कहा कि भारत को व्यापार के अनुकूल बनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इकोनॉमिक टाइम्स एशियन बिज़नेस कॉनक्लेव में विडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिये उद्घाटन भाषण के दौरान एशियाई देशों के आर्थिक विकास पर जोर दिया।

उन्होंने भारत में विदेशी निवेश को लेकर कई बातें कही यहां हैं उनके कुछ अंश:

# मलेशिया के साथ गहरे संबंध हमारी पूर्वी एशियाई देशों के साथ काम करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

# 21वीं सदी एशिया की सदी होगी। यहां काम करने वाले हाथ हैं और लोगों में सीखने की इच्छाशक्ति भी।

# प्रतिकूल अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थित के बावजूद एशियाई देशों की आर्थिक बेहतर रही है।

# भारत में इस वक्त आर्थिक बदलाव हो रहा है। इस वक्त तंत्र की सफाई कका काम चल रहा है। कालाधन और भ्रष्टाचार मेरे एजेंडा में है।

# हमारी कोशिशें अब दिखाई दे रही हैं और ग्लोबल रैंकिंग भी सुधरी है।

# हमने नए क्षेत्र में एफडीआई के दरवाज़े खोले हैं और वर्तमान क्षेत्रों में निवेश की सीमा भी बढ़ाई गई है।

# हमारी कोशिश है कि विदेशी निवेश के क्षेत्र में सुधार किये जाएं इसके लिये सरकार प्रयासरत है।

# "मेक इन इंडिया" अपना दूसरा साल मना रहा है, इसका उद्देश्य भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का है।

# भारत अब विश्व का पांचवां सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग देश बन गया है

# 2017 तक भारत में जीएसटी लागू हो जाएगा। इसके अलावा भारत कैशलेस और डिजिटल इकॉनमी बनाने की दिशा में जा रहा है।

# भारत निवेश के लिये एक अच्छी जगह ही नहीं है बल्कि भारत में वयापार करना भी एक अच्छा फैसला है। हम उनका स्वागत करते हैं जो भारत में अभी नहीं है।

# ये समय एकीकरण का है... आर्थिक क्षेत्र में भी इसकी ज़रूरत है। हम सबसे खुले और एकीकृत आर्थिक देश हैं।

# हमारा फोकस हैं कि बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई जाएं। सड़कें, रेलवे और देश के तमाम पोर्ट भी अपग्रेड किये जा रहे हैं।

# भारत में स्टार्ट-अप आर्थिक ताकत के रूप में उभर रहा है। ये एक क्रांति है।
हम इंटेसेक्चुअल प्रॉपर्टी को लेकरक योजना ला रहे हैं।

# निवेश के लिये हमने सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया है। जिसमें व्यापार संबंधी सभी ज़रूरतें पूरी होती हैं।

# लाइसेंसिग सिस्टम में हमने काफी सुधार किये हैं।