logo-image

फिजी में 6.9 तीव्रता का भूकंप, आपदा विभाग ने सुनामी का अलर्ट लिया वापस

फिजी में आज शक्तिशाली भूकंप आने के बाद सुनामी का खतरा टल गया है।

Updated on: 04 Jan 2017, 07:39 AM

नई दिल्ली:

फिजी में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद आपदा कार्यालय के तरफ से जारी सुनामी की चेतावनी को वापस ले लिया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी गई है। हालांकि अभी तक भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इससे पहले राष्ट्रीय आपदा कार्यालय के तरफ से भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। 

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र फिजी की राजधानी सुवा से 175 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम जमीन से 15 किलोमीटर गहराई पर स्थित था।