logo-image

बराक ओबामा ने की ट्रंप नीति की आलोचना, कहा भेदभाव करना सही नहीं

डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसकी आलोचना की।

Updated on: 31 Jan 2017, 01:44 PM

नई दिल्ली:

डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसकी आलोचना की। ओबामा ने कहा कि किसी के पंथ और धर्म के आधार पर भेदभाव करना ठीक नहीं है।

ओबामा के प्रवक्ता केविन लुइस ने एक बयान में कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के विदेश नीति संबंधी निर्णयों से तुलना के संदर्भ में हमने पहले भी यह सुना है कि वह लोगों के साथ उनके धर्म या पंथ के आधार पर भेदभाव करने की धारणा के खिलाफ हैं।'

बराक ओबामा के राष्ट्रपति पद से हटने के 10 दिन बाद उनके कार्यालय की ओर से जारी किया गया यह पहला प्रेस बयान है।'

लुइस ने कहा कि ओबामा देश में विभिन्न समुदायों के बीच हो रहे जुडाव के स्तर से खुश हैं। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति के रुप में दिए गए अपने अंतिम भाषण में उन्होंने नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बातें की। उन्होंने बताया कि किस तरह से हमारे लोकतंत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी अमेरिकियों पर है। यह जिम्मेदारी सिर्फ चुनाव के दौरान नहीं बल्कि हर दिन के लिए है।'

इसे भी पढ़े: ट्रंप ने कार्यकारी अटार्नी जनरल को किया बर्खास्त, शरणार्थियों पर रोक लगाने आदेश पर उठाया था सवाल

गौरतलब है कि ट्रंप के 7 मुस्लिम देशों के प्रवासियों के प्रवेश पर बैन लगाने की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस फैसले के विरोध में कई एयरपोर्ट पर प्रदर्शन भी हुआ।