logo-image

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आईएस के तीन आतंकी गिरफ्तार, संवेदनशील प्रतिष्ठान पर थी हमले की योजना

पाकिस्तान के आतंकरोधी अधिकारियों ने शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 27 Jan 2017, 11:48 PM

highlights

  • पाकिस्तान में आईएस के तीन आतंकी गिरफ्तार
  • पूछताछ के लिए अज्ञात जगह पर ले जाया गया

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के आतंकरोधी अधिकारियों ने शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक तीनों आतंकी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक संवेदनशील प्रतिष्ठान पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

पंजाब पुलिस के आतंकवादरोधी विभाग (CTD) के प्रवक्ता ने बताया कि आईएस से जुड़े आतंकियों को यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला की डीसी कॉलोनी में गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि उनके पास से विस्फोटक सामग्री, तीन डेटोनेटर और 7.25 फुट का कॉर्ड बरामद किया गया। गुजरांवाला सीटीडी पुलिस थाने में संदिग्धों के खिलाफ आतंकवाद निरोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः यूके के मंत्री ने जताई आशंका, केमिकल हथियारों से ब्रिटेन पर हमला कर सकता है आईएस

गिरफ्तारी के बाद संदिग्धों को पूछताछ के लिए किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है।