logo-image

गलत हुआ ट्रंप का दावा, अधिक प्रवासियों वाले इलाकों में अपराध की दर कम

डोनाल्ड ट्रंप के विवादित ट्रैवल बैन आदेश के बाद एक शोध के अनुसार अमेरिका में अपराध और अप्रवासन के बीच कोई संबंध नहीं है,

Updated on: 12 Feb 2017, 11:44 PM

highlights

  • अमेरिकी शोध के मुताबिक प्रवासियों और अपराध के बीच संबंध नहीं 
  • प्रवासियों के इलाके में चोरी-लूट हत्या की घटनाओं में रहती है कमी 
  • पिछले 40 सालों के डेटा पर आधारित है शोध

नई दिल्ली:

डोनाल्ड ट्रंप के विवादित ट्रैवल बैन आदेश के बाद एक शोध में यह बात सामने आई है कि अमेरिका में अपराध और प्रवासियों की बढ़ती आबादी के बीच कोई संबंध नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के जिन इलाकों में सबसे ज्यादा प्रवासी रहते हैं वहां चोरी, लूट और मर्डर आदि के मामलों में कमी आई है।

अमेरिका के बफलो की यूनीवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर, रॉबर्ट एडलमैन ने कहा, 'हमारा शोध यह बताता है औसतन अमेरिका में होने वाले अपराधों और प्रवासियों के बीच कोई संबंध नहीं हैं।' एडलमैन ने कहा,'नतीजे बताते है कि प्रवासियों के कारण अपराध की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होती है बल्कि लूट-चोरी और हत्या जैसे मामलों में कमी आती है।'

एडलमैन ने बताया,'वर्तमान राजनीतिक परिवेश में प्रवासियों के संबंध में जो तथ्य बताए जा रहे है वह पूरी तरह से गलत है।'

इसे भी पढ़े: जापान और अमेरिका उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल परिक्षण से नाराज

एडलमैन ने बताया कि यह शोध गिरफ्तारी और अपराध डेटा पर आधारित है, जो दिखाता है कि अमेरिका में पैदा हुए लोगो की तुलना में विदेशी कम अपराध करते है। शोधकर्ताओं ने नमूने के तौर 200 मेट्रोपोलियन इलाकों के साल 1970 से 2010 तक फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) से जनगणना के आंकड़ों और यूनीफार्म अपराध रिपोर्टिंग डेटा निकाले थे।

हालांकि एडलमेन का कहा ऐसा भी नहीं है कि प्रवासियों ने कभी अपराध ना किया हो।