logo-image

नए साल पर महंगाई का झटका, सब्सिडी वाला सिलेंडर 2 रुपए महंगा

नए वर्ष में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Updated on: 01 Jan 2017, 05:10 PM

नई दिल्ली:

नए वर्ष में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं केंद्र सराकर ने विमान ईंधन में 8.6 प्रतिशत का इजाफा किया है। विमान ईंधन में इस बढ़ोतरी के बाद हवाई सफर महंगा होने की संभावना बढ़ गई है। इससे पहले दिसंबर 2016 में विमान इंधन में 3.7 प्रतिशत की कटौती की गई थी।

अब तक सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 432.71 रुपए थी। 2 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 434.71 रुपए होगी। जुलाई से अब तक सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 8 बार बढ़ाई जा चुकी हैं।