logo-image

एबी डिविलियर्स ने छोड़ी साउथ अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी, फाफ डुप्लेसिस बने कप्तान

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है।

Updated on: 13 Dec 2016, 12:40 PM

नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे डिविलियर्स की जगह अब फाफ डु प्लेसिस साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें- लता मंगेशकर ने विराट कोहली को गिफ्ट किया ये गाना

इसी साल जनवरी में उन्हें हाशिम अमला के इस्तीफे के बाद टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी। जुलाई में कैरेबिएन प्रीमियर लीग में डिविलियर्स को चोट लगी थी। चोटिल होने के कारण डिविलियर्स को पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर रहना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक डिविलियर्स को पूरी तरह से ठीक होने में अभी भी तीन महीने लगेंगे। हालांकि वनडे टीम की कमान अभी भी उन्हीं के हाथों में है।

यह भी पढ़ें- बॉल टैंपरिंग के दोषी साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा, मैं नहीं हूं बेईमान

डिविलियर्स ने कहा 'टीम का हित हमेशा निजी हितों से ऊपर रहना चाहिए। यह बात मेरे ऊपर भी लागू होती है। टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मिलना बहुत सम्मान की बात थी, लेकिन मैं चोट के कारण पिछली दो सीरीज में शामिल नहीं हो पाया और श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर भी मैं अभी असमंजस की स्थिति में हूं। मौजूदा अफ्रीकी टीम के ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के मद्देनजर यह व्यापक हित में है कि फाफ डु प्लेसिस को स्थायी रूप से टेस्ट कप्तान बनाया जाए'।