logo-image

भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने को तैयार ईरान

भारत-पाकिस्तान के कड़वाहट भरे रिश्तों के बीच मध्यस्थता करने को ईरान तैयार है।

Updated on: 04 Dec 2016, 12:38 PM

नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के कड़वाहट भरे रिश्तों के बीच मध्यस्थता करने को ईरान तैयार है। ईरान के विदेश मंत्री जावेद ज़रीफ शनिवार को कहा कि अगर दोनों देश चाहे तो ईरान भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की भूमिका निभाने को तैयार है। उसे उम्मीद है कि दोनों देशों का भविष्य बेहतर संबंधों से बंधा है ।

यह भी पढ़ें-हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में भारत-पाक के बीच नहीं होगी द्विपक्षीय बातचीत

अफगानिस्तान में फैली अशांति पर ईरान के विदेश मंत्री जावेद ज़रीफ ने कहा, 'हम आतंकवाद के पूरी तरह से खिलाफ हैं। ईरान भारत के साथ मिलकर अफगानिस्तान में जारी अशांति को खत्म करने में पूरा सहयोग देगा'।

ईरान के विदेश मंत्री जावेद ज़रीफ ने एक सम्मेलन में कहा, 'ईरान पाकिस्तान के साथ भारत का करीबी मित्र है। हम अपने दोस्तों के संबंधों में सुधार लाना चाहते हैं। अगर वह दोनों चाहते हैं तो जो भी हम कर सकते हैं, वह सब करने के लिए हम तैयार हैं।

यह भी पढ़ें-Live: आतंकवाद के खिलाफ चुप रहना इसे और इसके आकाओं को बढ़ावा देना है: पीएम मोदी

साउथ एशिया में आपसी समृद्धि और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार करने के लिए जावेद ज़रीफ ने कहा,'भारत और ईरान, अफगानिस्तान के चाबहार बंदरगाह के उपयोग से इस क्षेत्र में संपर्क सुविधाओं का विस्तार होगा। जिससे अफगान संकट के "मूल कारणों" का पता लगाने में मदद मिलेगी'। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए एक केंद्र के रूप में चाबहार का एक अलग ही महत्व है।