logo-image

पनामा लीक की जांच कर रही एजेंसी ने खड़े किए हाथ

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पनामा कनेक्शन की जांच कर रही एजेंसी ने अपने हाथ खड़े कर दिए है।

Updated on: 02 Nov 2016, 09:21 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पनामा कनेक्शन की जांच कर रही एजेंसी ने अपने हाथ खड़े कर दिए है। प्रॉसेक्यूटर जनरल वकास कादीर डार ने सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों के बेंच को बताया कि नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो पनामा पेपर लीक मामले की जांच करने में सक्षम नहीं है।

नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो पनामा पेपर लीक की जांच कर रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पनामा लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ जांच के आदेश दिए है। सुप्रीम कोर्ट नवाज शरीफ को बर्खास्त किए जाने की कई याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है।

पनामा लीक में फंसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी नवाज सरकार के खिलाफ इस्लामाबाद को घेरने का ऐलान किया था।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पनामा मामले की जांच का आदेश दिए जाने के बाद उन्होंने अपनी रैली रद्द कर दी है। इस बीच अमेरिका ने भी पाकिस्तान के सभी दलों से हिंसा से दूर रहने की अपील की है।