logo-image

समाजवादी पार्टी को झटका, अखिलेश के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी सपा छोड़ बीएसपी में शामिल

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान विधायक अंबिका चौधरी बीएसपी में शामिल हो गए।

Updated on: 21 Jan 2017, 12:53 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान विधायक अंबिका चौधरी बीएसपी में शामिल हो गए।

अंबिका चौधरी अखिलेश सरकार में मंत्री रहे हैं और शिवपाल यादव के करीबी माने जाते रहे हैं। अखिलेश यादव ने इस बार अंबिका चौधरी का टिकट काट दिया है।

समाजवादी पार्टी के पारिवारिक झगड़े के दौरान चौधरी को अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था।

शनिवार को अंबिका चौधरी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी में शामिल कराया।

अंबिका चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि सपा सेक्यूलर, मुसलमानों, दलितों और पिछड़ों की हिफाजत करने की बजाय परिवार के झगड़े में लगी रहती है।

2012 में चुनाव हारने के बावजूद शिवपाल ने उन्हें बलिया की फेफना सीट से मौका दिया था लेकिन इस बार अखिलेश यादव ने इस सीट से संग्राम सिंह को टिकट दिया है।

बीएसपी में शामिल होने के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अंबिका चौधरी को पार्टी सपा से ज्यादा सम्मान देगी। मायावती ने कहा कि बसपा चौधरी को बलिया की उनकी परंपरागत सीट से उम्मीदवार बनाएगी।