logo-image

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, मिल रहा है मुंहतोड़ जबाव

जम्मू-कश्मीर के पल्लनवाला सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी शुरू की है। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Updated on: 17 Nov 2016, 08:53 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के पल्लनवाला सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी शुरू की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

इससे पहले पाकिस्तान सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने 11 भारतीय सैनिकों को मार गिराने का झूठा दावा किया था। भारत का ने पाकिस्तान के 'दावे' को फर्जी कहा है। अब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी शुरू कर दी है। 

सेना के बयान के अनुसार रविवार (13 नवंबर) देर रात भिम्बर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के कथित संघर्षविराम उल्लंघन में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद, पाकिस्‍तान ने 90 से ज्‍यादा बार संघर्ष विराम का उल्‍लंघन किया है। इस दौरान 10 भारतीय जवान शहीद हुए।

और पढ़ें: भारत ने कहा, पाकिस्तान कर रहा है 2003 के सीज़फायर समझौते का उल्लंघन