logo-image

कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, देरी से चल रहीं हैं 81 ट्रेनें, 2 उड़ानें रद्द

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे व ठंड के कहर का सीधा असर रेलवे व हवाई यातायात पर पड़ रहा है।

Updated on: 13 Dec 2016, 10:41 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे व ठंड के कहर का सीधा असर रेलवे व हवाई यातायात पर पड़ रहा है। जिसके कारण अबतक 81 ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं जबकि 5 ट्रेनें रद्द हो गई हैं।

वहीं उड़ानों पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे 5 अंतरराष्ट्रीय फ्लाट्स देरी से चल रही हैं। वहीं विजिबिलिटी कम होने के कारण 2 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।

दिल्ली एनसीआर, समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार में तेज शीतलहर और घने कोहरे के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित चल रहा है।