logo-image

क़तर और भारत के बीच अहम समझौते, वीज़ा, साइबरस्पेस और निवेश पर बनी बात

इसमें से एक समझौता राजनयिक पासपोर्ट, विशेष और आधिकारिक पासपोर्ट रखने वालों को एक-दूसरे देशों में वीजामुक्त यात्रा की अनुमति देता है।

Updated on: 03 Dec 2016, 04:46 PM

नई दिल्ली:

भारत और क़तर ने शनिवार को चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें वीजा, साइबर स्पेस और निवेश प्रमुख हैं। इन समझौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कतर के समकक्ष शेख अब्दुल बिन नासिर बिन खलीफा अल थानी की अगुवाई में हुइ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद हस्ताक्षर किए गए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, "चार समझौते हुए। दोनों देशों के नेता वीजा, साइबरस्पेस और निवेश को लेकर हुए इन समझौतों के गवाह बने।"

इसमें से एक समझौता राजनयिक पासपोर्ट, विशेष और आधिकारिक पासपोर्ट रखने वालों को एक-दूसरे देशों में वीजामुक्त यात्रा की अनुमति देता है।

भारत और कतर के गृह मंत्रालय के बीच साइबर अपराध से लड़ने के लिए तकनीकी सहयोग के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए गए।

साथ ही दोनों देशों के व्यापारियों और पर्यटकों को ई-वीजा मुहैया कराने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। सुप्रीम कमेटी ऑफ डिलीवरी एंड लीगेसी ऑफ कतर तथा भारतीय उद्योग परिसंघ के बीच व्यापारिक भागीदारी को लेकर समझौता हुआ।

अलथानी शुक्रवार को भारत पहुंचे। पिछले दो सालों में भारत और खाड़ी देशों के बीच उच्चस्तरीय प्रतिनिमंडल का यह तीसरा दौरा है।