logo-image

आज से 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को जब्त करेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली की सड़को पर 15 साल से पुरानी डीजल गाड़ियां अब नहीं दिखेंगी।

Updated on: 15 Nov 2016, 09:48 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली की सड़को पर 15 साल से पुरानी डीजल गाड़िया अब नहीं दिखेंगी। आप सरकार ने दिल्ली पुलिस को  मंगलवार से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार 15 साल से पुरानी 1.91 लाख डीजल गाड़ियों को जब्त करने का आदेश दिया है।

एनजीटी के आदेश के बाद आज से डीजल के 15 साल पुराने भारी वाहन दिल्ली की सड़कों पर अब नहीं दिखेंगे।इतना ही नहीं ये पुराने वाहन अब दिल्ली और इसके आसपास की सड़कों पर खड़े भी नहीं हो सकते।

इसे भी पढ़ें:वायु प्रदूषण पर एनजीटी सख्त, कमेटी गठन करे केंद्र और राज्य

गौरतलब है कि ऐसे वाहनों की संख्या तकरीबन 2 लाख के आसपास है, ऐसे में अलग अलग इलाकों की करीब 21 ऐसी जगहों का चयन किया गया है कि जहां इन वाहनों को जब्त कर खड़ा किया जाएगा।

परिवहन विभाग ने ऐसे 1 लाख 91 हजार वाहनों की लिस्ट तैयार की है जिनके रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिए जाएंगे। सरकार ने ये फैसला प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए लिया।