logo-image

छत्तीसगढ़ में माओवादियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में एक शख्स की मौत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों और सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में फंसने से एक शख्स की मौत हो गई।

Updated on: 12 Dec 2016, 02:58 PM

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों और सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में फंसने से एक शख्स की मौत हो गई।

बीजापुर के एसपी के एल ध्रुव ने बताया कि ये घटना तब हुई जब सीआरपीएफ की 168वी बटालियन और जिला फोर्स माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने निकले थे। बासागुडा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले टिम्मापुर गांव कके पास ये कार्रवाई होनी थी।

माओवादियों की वहां होने की जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने ये कार्रवाई की। कैंप के नजदीक होने की वजह से टिम्मापुर गांव के पास ही माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग के बाद माओवादी भाग खड़े हुए।

सर्च ऑपरेशन के दौरान दो व्यक्तियों को घयल अवस्था में पाया गया। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने कहा कि उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया था।

मृत व्यक्ति का नाम पूनम नंदू के तौर पर पहचान हुई है, जो टिम्मापुर गांव का रहने वाला है। सीआरपीएफ का कहना है कि घायल और मृत व्यक्ति जन मिलिशिया के सदस्य हो सकते हैं। जो माओवादियों को उनके ऑपरेशन में मदद करते हैं। इस मामले की जांच शुरु कर दी गई है।